कोमाखान :डेली निड्स दुकान पर सट्टा पट्टी लिखते युवक धरा गया



कोमाखान( काकाखबरीलाल). पुलिस को दिनांक 21/02/2023 को मुखबीर सूचना मिला कि देशी शराब भट्ठी कोमाखान के पास सौरभ उपाध्याय के डेली निड्स दुकान का संचालक अंको पर रूपये पैसे का हार जीत का लोगो से दांव लगवा कर सट्टा नामक जुआ खिलवा रहा है कि सूचना पर पुलिस की टीम मुखबीर के बताये स्थान सौरभ उपाध्याय के डेली निड्स दुकान पर पहुंच कर घेराबंदी कर एक ब्यक्ति को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया । नाम पता पूछने पर अपना नाम सौरभ उपाध्याय पिता स्व. सुनील उपाध्याय उम्र 25 साल साकिन वार्ड नंबर 10 पटेल पारा कोमाखान थाना कोमाखान जिला महासमुन्द (छ.ग.) का होना बताये जिसके कब्जे से 01 नग सट्टा पट्टी जिसमें 2900/- रूपये का नंबरो का दांव लगा लिखा हुआ तथा नगदी रकम 1440/- रूपये, 01 नग डाट पेन मिला जिसे गवाहों के समक्ष जप्ती कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने 4 (क)-LHY के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























