महासुमंद
महासमुंद : शादी कार्यक्रम में गये युवक की बाईक ले उड़े चोर



महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट शेखर कुमार साह ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 06.2.2023 को रात्रि 09.30 बजे अपने दोस्त शेखर चंद निषाद के साथ शिवानंद कालोनी विवाह के कार्यक्रम में गये हुये थे, वही पर वहीं पर अपना मोटर सायकल हिरो होण्डा पैशन प्रो क्रमांक CG04KZ 8884 का इंजन नंबर HA10ENEHB36587 चेचिस नं MBLHA10A6EHB18715 किमती करीब 15000/- रूपये को लक कर के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात्रि 10.00 बजे घर जाने के लिये निकला तो देखा की जहां पर मोटर सायकल खडी किया था वहां पर मोटर सायकल नही था आसपास पता किया जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया। पुलिस ने 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1























