बसना
भुवनेश्वरी सिदार बनीं निरविरोध उपसरपंच
(बसना काकाखबरीलाल).
बसना ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में आज उपसरपंच का निर्वाचन कार्य संपन्न हुआ। कई गांव में सीधे मुकाबला तो कई गांव मैं लाटरी पद्धति के बाद उपसरपंच के भाग्य का फैसला हुआ। इसी क्रम में ग्राम पंचायत बिजराभाटा उपसरपंच पद में भुनेश्वरी टिकेश्वर सिदार को निर्विरोध बनाया गया उनको उपसरपंच निर्विरोध चुने जाने पर श्रमजीवी महिला सहयोग समिति आदिवासी महिला समिति के सदस्य कौशल्या सिदार आरती नेताम वृंदा जगत मनीषा जगत आदि सदस्यों ने शुभकामना दी है