बसना
बड़ेसाजापली में बिहान योजना के अन्तर्गत गांव के महिलाओं की उपस्थिती में ग्राम सभा एवं प्रशिक्षण का आयोजन हुआ..
शुकदेव वैष्णव, बसना/काकाखबरीलाल: आज दिनांक 06 जुलाई 2018 को ग्राम पंचायत बड़ेसाजापाली में बिहान योजना के अन्तर्गत गांव के महिलाओं की उपस्थिति में ग्राम सभा एवं प्रशिक्षण आयोजित किया गया . इस अवसर पर सरपंच श्रीमती सुशीला श्रीराम साहू , सचिव भुनेश्वर साहू , श्रीराम साहू, आर .एस .चंद्रवंशी फिंगेश्वर से आई हुई महिला स्व सहयता समूह के सदस्य एवं गांव की महिलायें उपस्थित रहे।