बसना: अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर यूवक की मौत
बसना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत अज्ञात वाहन चालक ने अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक एवं उपेक्षापूर्ण चलाते हुये सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिस पर मामला दर्ज किया गया है। अनंतराम पटेल ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम बरनाईदादर का निवासी है कक्षा 09 वी तक पढा लिखा है खेती किसानी का काम करता है कि दिनांक 13/12/2024 को सुबह करीबन 08-30 बजे ग्राम जबलपुर निवासी जयप्रकाश प्रधान हारवेस्टर चलाने के लिये अपने मो0सा0 क्रमांक CG06HC1166 से ग्राम बरनाईदादर पुत्र जावेन्द्र पटेल को लेने आया था। जयप्रकाश प्रधान अपने मो0सा0 को चलाते हुये पुत्र को लेकर जाकर जा रहा था रास्ते में मो0सा0 का पेट्रोल खत्म होने से जयप्रकाश प्रधान पेट्रोल लेने चला गया और पुत्र जावेन्द्र पटेल मो0सा0 को ढुलाते हुये पैदल ले जा रहा था ग्राम पथरला पुलिया के पास पहुंचा था कि उसी समय बिलाईगढ की ओर से एक अज्ञात वाहन का चालक अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक एवं उपेक्षापूर्ण चलाते हुये सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे पुत्र जावेन्द्र पटेल के सिर व पैर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गया व मो0सा0 क्षतिग्रस्त हो गया। जिसे प्राईवेट एम्बुलेंस से चिरघर बसना लेकर आये है पुलिस ने 106(1)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।