काकाखबरीलाल@बसना। संचालनालय आयुष रायपुर के निर्देशानुसार तथा जिला आयुष अधिकारी महासमुंद डॉ. प्रवीण चन्द्राकार सर के मार्गदर्शन में आयुष ग्राम योजना अंतर्गत आयुष ग्राम तोषगांव के बाजार चौक में आज दिनांक 16/12/2024 निःशुल्क त्रैमासिक स्वास्थ्य शिविर एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में लाभान्वित रोगियों की संख्या 223 रही। लोगों को प्रकृति परीक्षण के बारे में जानकारी दी गई एवं परीक्षण भी किया गया। रोगियों की ब्लड प्रेशर जांच की गई एवं रोगानुसार औषधि वितरण एवम् आहार-विहार की जानकारी दी गई। सभी रोगियों को आयुष काढ़ा पिलाया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनो को संक्रामक रोगों से बचाव के बारे जानकारी दी गई तथा आयुर्वेद अनुसार हेमंत ऋतु के लिए दिनचर्या एवं ऋतुचर्या पालन के संबंध में जानकारी भी दी गई। स्थानीय स्तर पर पाए जाने वाले औषधीय पौधे जैसे मुनगा, नीम, तुलसी, गिलोय, अर्जुन आदि के औषधीय प्रयोग की जानकारी दी गई। ग्राम के किसानों को औषधीय पौधों के कृषि करने एवं आर्थिक लाभ की जानकारी दी गई। शिविर आयोजन में शिविर प्रभारी डॉ. देवेंद्र कुमार नायक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी तोषगांव एवं डॉ रंजना पटेल आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी भंवरपुर, फार्मासिस्ट गणेश सिंह जगत जी एवं अंशकालिक स्वच्छक तक्ष कुमार जी का विशेष सहयोग रहा।