छत्तीसगढ़बसनामहासमुंदमहासुमंद

मूलभूत सुविधाओं से वंचित बसना जनपद का करनापाली (सेल सरोवर) गांव,अभी तक नही बनी पक्की सड़क

रामकुमार नायक,बसना(काकाखबरीलाल)। जनपद पंचायत बसना की ग्राम पंचायत करनापाली सेल सरोवर वार्ड नं. 07 के ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। आजादी के बाद भी एक गांव ऐसा है,जिसके एक वार्ड में आने जाने के लिए पक्की सड़क तक नहीं है और यहां के लोगों को जंगल के रास्ते बारिश के मौसम में कीचड़ में होकर मुख्य मार्ग तक आना पड़ता है, लेकिन शासन प्रशासन के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे है। जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत बसना की ग्राम पंचायत करनापाली सेल सरोवर वार्ड नं 07 गांव जंगल और पहाड़ों के बीच में स्थित होने के कारण परेशानियों का अंबार लगा है, गांव के इस वार्ड तक आने जाने के लिए कोई भी पक्की सड़क नहीं है, इससे लोगों को आज भी कच्चे सड़क मार्ग से आना जाना पङता है। इस संबंध में रहवासी ग्रामीणों ने कई बार पंचायत सचिव एवं जनप्रतिनिधियों को पक्की सड़क बनवाए जाने की मांग की लेकिन अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। जनप्रतिनिधि भी अनजान बने हुए है।

सेल सरोवर करनापाली के ग्रामीणों ने काकाखबरीलाल को बताया कि यहाँ की बिजली, पानी और सड़क की प्रमुख समस्या है। ग्रामीण नंदकुमार पटेल,अजय ओगरे, प्रेमबाई, सुकुनमनी ने बताया कि करनापाली गांव में बिजली-पानी और सड़क की भयंकर समस्या है। अजय ओगरे ने बताया कि ग्राम में बिजली के आने जाने का कोई निश्चित समय नहीं है इस कारण ग्रामीण परेशान हो रहे हैं।

वार्ड नं.07 के पंच नंदकुमार पटेल ने बताया कि बरसात के मौसम में पानी की जटिल समस्या उत्पन्न हो जाती है क्योंकि पक्की सड़क न होने से कीचड़ में से होकर पानी लाना पड़ता है।

स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव

ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन जंगली जानवर परेशान करते हैं। कहने के लिए करनापाली में कक्षा 5वीं तक स्कूल है परन्तु शिक्षा व्यवस्था चौपट है, सड़क के अभाव में बच्चे अपनी भविष्य सवारने स्कूल भी ठीक से नही पहुँच पा रहे हैं, और बारिश के मौसम अगर कोई बीमार हो जाता है तो उसे मुख्य मार्ग तक ग्रामीण चारपाई पर लेटाकर मुख्य मार्ग तक लाते है फिर उपचार के लिए ले जाते हैं । तब कही जाकर उपचार हो पाता है, लेकिन सवाल यह उठता है कि सरकार द्वारा भले ही दावे किए जा रहे है कि ग्रामीण अंचल के विकास किया जा रहा है और ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं दी जा रही हैं परन्तु ग्राम पंचायत करनापाली आज भी इन सुविधाओं से वंचित है।

योजनाओं से वंचित ग्रामीण

सरकार द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं को संचालित किया जा रहा है लेकिन करनापाली गांव के ग्रामीण प्रेमबाई ने काकाखबरीलाल को बताया कि मेरी आयु 60 वर्ष से अधिक हो जाने के बाद भी निराश्रित पेंशन नही मिलता है, ग्रामीणों ने बताया कि आज भी कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है और शासन-प्रशासन के अधिकारियों द्वारा भले समस्याओं को हल करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन करनापाली गांव तक आज भी कोई अधिकारी कर्मचारी ग्रामीण की समस्याओं को हल करने के लिए मौके पर नहीं पहुंचा है और यहां के ग्रामीण बच्चे भी अपनी शिक्षा से वंचित हो रहे हैं।

करनापाली गांव के अंदर सीसी रोड निर्माण कार्य किया गया जोकि गुणवत्ताहीन एवं टेढ़े मेढ़े रोड बना दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्ट्रीट लाइट के लिए भी मोटी रकम आहरण कर लिया गया परंतु आज भी गांव के गलियों अंधकारमय है।पूर्व कार्यकाल में सरपंच के द्वारा जो स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी,वर्तमान में वही नज़र आती है

कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत करनापाली द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र,सामुदायिक भवन एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे ठोस एवं तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन शेड का निर्माण कार्य भी अधूरा पड़ा हुआ है।

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!