पिथौरा

पिथौरा:   गाली गलौज करते हाथ थप्पड़  लात से मारपीट

पिथौरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत   गाली गलौज करते हाथ थप्पड़  लात से मारपीट का मामला सामने आया है।रितिक यादव ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम डुमरपाली में रहता है कक्षा दसवी तक पढा है ड्राईवरी का काम करता है कि दिनांक 14.05.2025 को रात करीबन 09 बजे छोटा भाई टिकेश्वर यादव का जन्मदिन था उसी उपलक्ष्य में  गोठान चौक डुमरपाली में फटाखा फोड रहा था उसी समय गांव के डोंगरसिंह यादव  पास आये और बोले कि क्यों फटाखा फोड रहा है  बोला कि  भाई का जन्म दिन है इसलिये फटाखा फोड रहा हू‍ तभी डोंगर सिंह यादव बोला कि‍  गाली गलौज करते तुम लोगों का औकात नही है जन्मदिन मनाने का बोलते हुए  सुधरोगे नही पहले भी मारा था फिर भी तुम लोग सुधर नही रहे हो आज तुझे जान से खतम कर दूंगा बोलते हुये पकडकर हाथ थप्पड से मारते हुये जमीन में पटककर लात से मारने लगा तथा लाठी लेने के लिये अपने घर तरफ गये तो  भागकर अपने घर में घुस गया अगर नही भागता तो डोंगरसिंह यादव जान से मार देता घटना को  आसपास के लोग देखे सुने है  पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS  के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!