सरायपाली

1 फरवरी को एक दिवसीय “वादा निभाओ रैली सह आंदोलन” के लिए राजधानी कूच करेंगे सहायक शिक्षक – ब्लॉक इकाई सराईपाली

काकाखबरीलाल, सरायपाली । आज दिनांक 29/01/2019 को मंदिर स्कूल सरायपाली में छ.ग. सहायक शिक्षक फेडरेशन सरायपाली कार्यकारणी की आवश्यक बैठक रखी गई थी। जिसमे “छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन”, पंजीयन क्रमांक – 122201859545 के द्वारा, वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, वर्ष बन्धन समाप्ति एवं अनुकम्पा नियुक्ति सहित, हमारी चार सूत्रीय मांगो की पूर्ति हेतु, आगामी 01 फरवरी शुक्रवार को, प्रदेश की राजधानी रायपुर के ईदगाह-भाँठा मैदान में, “वादा निभाओ सरकार”, “धरना-प्रदर्शन व रैली” के समर्थन में सम्मिलित होने के लिये विकासखंड के समस्त सहायक शिक्षक(एल. बी.) साथियों की आवश्यक एवम रणनीति बैठक रखी गयी थी।

जिसमे निम्न बिंदुओं पर चर्चा-परिचर्चा की गई…

  • ➡ 1 फरवरी2019 को होने वाले वादा निभाओ रैली सह आंदोलन, ईदगाह मैदान रायपुर में जाने हेतु, 27 संकुलो में जल्द ही बैठक कर 2 या कम से कम 1 चारपहिया वाहन से जाने के लिए चर्चा की गई।
  • ➡ संगठन की संघीय गतिविधियों के लिए,, सदस्यता अभियान को तेज गति से करते हुए , प्रत्येक सदस्य (एल.बी./पंचायत/न.नि.) से 120 रुपये की राशि, पर चर्चा कर सहमति बनी, जो कि प्रंतीय निर्णय है,,।
  • ➡ ब्लॉक सरायपाली में सहायक शिक्षकों (एल.बी./पंचायत/न.नि.) से सदस्यता शुल्क लेकर फेडरेशन में जोड़ा जाना है।
  • ➡ जिन साथियों के प्रान no अप्राप्त है,, उनके लिए जिला कोषालय से जानकारी प्राप्त कर,, उचित कार्यवाही करना।
  • ➡ जिन साथियों का 7वर्ष/8 वर्ष पूर्ण हो चुके है, उन्हें जल्द ही गोपनीय चरित्रावली, beo आफिस में जमा करने कहा गया है, ताकि उचित कार्यवाही कर समयमान राशि का भूगतान अविलंब करवाया जा सके।
  • ➡ समयमान वेतन, मेडिकल अवकाश राशि,एरियर्स की राशि, जिनका जिन सथियो का अभी तक शेष है, उनको यथाशीघ्र प्रदान करवाने की कोशिश की जाएगी।
  • ➡ सभी सहायक शिक्षक साथियों को ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाने हेतु अपनी एकरूपता का परिचय देने पर सर्व सहमति प्रदान की गई।

आज के बैठक में मुख्यरूप से फेडेरेशन कार्यकारणी के, मनोज कुमार रॉय, राजेश प्रधान, गणेश चौहान, जगजीवन रत्नाकर, अजय अग्रवाल, अंगद बारीक, भूपेंद्र सिंह नेताम, गजानंद पाणिग्रही, सुंदर लाल डड़सेना, देव सिंह सिदार, राधेश्याम बरिहा, मनबोध विशाल, सत्यवान भोई, विमल प्रधान, चंद्रशेखर साहू, सुरेश मनहर, राजकुमार सिंह, कमलेश निराला, चांदराम भास्कर, राजकुमार कुर्रे, प्रकाश तांडी, खिरोद्र साहू, मुकेश साहू, लालसाय साहू, द्वारका चौहान , तरुण पारेश्वर, साथ ही नारी शक्ति श्रीमती सुषमा नंद, सिल्विया बाघ, श्रीमती राधा सिदार, श्रीमती भगवती बरिहा, श्रीमती कुसुम ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!