बलौदा: हाथ-मुक्का से मारपीट


बलौदा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में दुर्गेश मटारी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बाजार पारा, फौव्वारा चौक, वार्ड नंबर 10, सरायपाली में रहता है रोजी मजदूरी का काम करता है कक्षा 10 वीं तक पढाई किया है दिनांक 02/04/2024 को शाम-रात्रि को स्वयं और पारिवारिक भाई सुमेश मटारी सरायपाली से एक साथ ग्राम किसड़ी आये थे कि रात्रि करीबन 09:00 बजे मिडिल स्कूल के सामनें ग्राम किसड़ी में सुमेश मटारी गाली-गलौच कर हो-हल्ला कर रहा था, जिसे मना करनें पर तुम कौन होते हो मना करनें वाले कहकर गंदी-गंदी गाली-गलौच कर हाथ-मुक्का से मारपीट किया, जिससे बांये आँख के नीचे चोट लगकर दर्द हो रहा है। गाली-गलौच सुननें से बहुत बुरा लगा है। लड़ाई-झगड़ा को गांव के भानू बाघ और प्रकाश प्रधान देखे सुनें और बीच-बचाव किये हैं। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.



























