सरायपाली
सरायपाली: रोड़ किनारे लगा लोहे से बने सामग्रियों का पसरा


सरायपाली (काकाखबरीलाल).शहर के मुख्य मार्ग पर इन दिनों पसरा लगाकर लोहे से बने सामग्रियों को बेचने के लिए कुछ परिवार आए हुए हैं। सामान्य लोहे से कुछ अलग हटकर दिखने वाले ये सामान राहगीरों को बरबस ही आकर्षित कर रहे हैं। इस दौरान जहां कुछ लोग सामान खरीदने के लिए रूक रहे हैं तो कुछ केवल देखने के लिए ही उनके पास पहुंच रहे हैं। हालांकि समय-समय पर यहां लोहे के सामान बनाने वाले आते रहते हैं लेकिन इस बार जो सामान उनके द्वारा बनाए गए हैं उनमें कुछ विविधता नजर आ
रही है।
इन दिनों शहर में राजस्थान से आए हुए कुछ लोगों के द्वारा पसरा लगाकर लोहे से बने हुए बर्तनों का व्यापार किया जा रहा है। ये सामग्री सामान्य लोहे से बने हुए नहीं है, बल्कि इनमें हेलीकॉप्टर में लगने वाले लोहे के चढ्दर का उपयोग किया गया है।
AD#1

























