बसना : तूम कौन होते हो बोलने वाले कहकर बांटल से सिर पर हमला

बसना( काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में दशरथ नायक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह . ग्राम बिछीया टाडा में रहता है , विनायका बोर गाडी में एजेंट का काम करता है । दिनांक 20.01.2023 को वह बोर गाडी के वसुली काम से अंकोरी की ओर गया था । वापस घर आते समय शाम करीब 04.30 बजे रंगीला होटल में रूका था उसी समय ग्राम रानीसागर का सन्यासी प्रधान होटल वाले को पैसा देने के लिए बहस कर रहा था जिसे वह बोला कि खाये तो हो होटल वाले का पैसा दे दो तो उतने में सन्यासी प्रधान तूम कौन होते हो बोलने वाले कहकर अश्लील गाली गलौच कर कर हांथ में रखे बाटल से सिर में मार दिया तथा पेट में मार रहा था जिसके हाथ को वह पकड लिया । जाते जाते जो करना हो कर लेना कहकर धमकी देते हुए भाग गया । मारपीट करने से सिर में चोंटे आई है खुन निकला है । घटना को वहां पर खडे दुर्गा नायक एवं रंगीला होटल में खडे अन्य लोग देखे सुने है । पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























