तुमगांव: राड से हमला मामला दर्ज

तुमगांव (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में श्रीमती सकुन जेन्ड्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम अमावश में रहती है , रोजी मजदुरी काम करती है । दिनांक 04.10.2023 को दिनांक 03.10.2023 के घटना के संबंध में पुलिस कार्यालय महासमुंद में आवेदन देने स्वयं अपने पति के साथ में गई थी, पुलिस कार्यालय महासमुंद में आवेदन देने के बाद अपने घर ग्राम अमावश चले गये थे , शाम के समय थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अपने पति हिमेन्द्र जेन्ड्रे एवं पुत्री हेमलता जेन्ड्रे के साथ आई थी। थाना से मोटरसायकल में जाते समय ग्राम अमावश जाने के रास्ता में तालाब के पास आरोपीगण झब्बु ऊर्फ पंचु जेन्ड्रे, योगेन्द्र ऊर्फ चुका जेन्ड्रे , दुकालु जेन्ड्रे , मानिकराम जेन्ड्रे एवं अन्य एक राय होकर हमारा रास्ता रोककर गंदी गंदी मां बहन की गाली गुप्तार करते हुए अपने पास रखे डंडा एवं राड से मारपीट करने लगे, झब्बु ऊर्फ पंचु जेन्ड्रे , दुकालु जेन्ड्रे , मानिकराम जेन्ड्रे अपने हाथ में रखे डण्डा से मारपीट किये एवं योगेन्द्र ऊर्फ चुका जेन्ड्रे द्वारा अपने हाथ में रखे राड से मारपीट किया । मारपीट करने से पति के सिर , कंधा, बाएं पैर में चोट लगा है चोट लगने के कारण सिर से खून बह रहा है। बीच बचाव करने पर आरोपीगण स्वयं को भी धक्का मुक्की करने लगा तथा जाते जाते जान से मारने की धमकी दे रहे थे। घटना को बेटी हेमलता जेन्ड्रे एवं गांव के सतीश, रूपेश देखे सुने हैं। पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 341-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.






















