बसना
बसना : घर के सामने से मोटर साइकिल चोरी मामला दर्ज

बसना (काकाखबरीलाल). अतिन्द्र अग्रवाल ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं0 11 बसना में रहता है , श्री श्याम ट्रेडर्स नाम से किराना दुकान चलाता है । दिनांक 09 अगस्त को दोपहर 02.00 बजे उनके सीटी 100 मो0सा0 क्रं0 CG 06 GR 0962 को घर के सामने खडी कर वह अपने घर खाना खाने गया था कि 03.15 बजे घर के बाहर आकर देखा तो उनकी मो0सा0 क्रं0 CG 06 GR 0962 वहां पर नहीं था । उनके उक्त मो0सा0 CG 06 GR 0962 जिसका इंजन नंबर PFYWKE19039 चेचिस नंबर MD2B37AY0kWE18133 कीमती करीब 20,000 रूपये को घर के सामने से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है जिसका आसपास पता तलाश किया पता नहीं चला पुलिस ने
379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1

























