महासमुंद : जिले के मेडिकल कॉलेज में किडनी रोग ओपीडी शुरू

महासमुंद मेडिकल कॉलेज संबद्घ जिला अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में निशुल्क डायलिसिस के साथ अब नेफ्रोलॉजिस्ट की सेवाएं भी शुरू हो गई है। इस सेवा की शुरुआत 13अगस्त से हुई, जो अब हर माह के दूसरे शनिवार को जिले के किडनी रोगियों को मिलेंगे। बता दें कि साल 2021से अस्पताल परिसर में डायलिसिस सेंटर की शुरुआत की गई, जहां तीन डायलिसिस मशीनों के साथ लोगों को सेवाएं देने की शुरुआत हुई। इसके बाद संजीवनी द्वारा एक और मशीन इंस्टॉल किया गया, जिससे और ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल रहा है।
बता दें कि इससे पहले किडनी रोग विशेषज्ञ से सलाह के लिए मरीजों को रायपुर व अन्य स्थानों पर जाना पड़ता था। अब जिलेवासियों को माह के दूसरे शनिवार को इसकी सुविधा जिला मुख्यालय में ही मिलेगी। शनिवार को केंद्र में किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. करण सराफ ने अपनी सेवाएं प्रदान की और 20से अधिक मरीजों को कंसल्ट और उपचार किया। बता दें कि यहां डायलिसिस की सेवा वर्तमान में तीन शिफ्ट में रात 8बजे तक निशुल्क दी जा रही है, लेकिन इमरजेंसी में देर रात में भी यहां मरीज को डायलिसिस प्रदान किया जाता है।
5 हजार से अधिक लोगों को मिली सुविधा
बता दें कि मार्च 2021से लेकर अब तक 5हजार 5सौ से अधिक किडनी रोग के मरीजों को यहां से निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिल चुकी है। वर्तमान समय में यहां से रोजाना 10-12लोगों का डायलिसिस किया जा रहा है। वहीं और लोगों को सुविधा देने के लिए संजीवनी द्वारा एक और मशीन लाई गई है, जो आगामी सप्ताह में इंस्टॉल किया जाएगा।
अब तक मरीजों को जाना पड़ता था रायपुर
महासमुंद जिले में हर आयु वर्ग के बड़ी संख्या में किडनी रोग के मरीज हैं, जिन्हें काउंसलिंग या फिर डायलिसिस के लिए रायपुर व अन्य निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है। महासमुंद के डायलिसिस केंद्र में ही डेढ़ साल में साढ़े पांच हजार से अधिक लोगों को इसका लाभ मिला है। किडनी रोग के इलाज के संबंध में जिलेवासी कभी भी डायलिसिस सेंटर में जाकर या फिर ऑनलाइन माध्यम से भी जानकारी हासिल कर इसका लाभ ले सकते हैं।























