छत्तीसगढ़
सरायपाली : लडकी कब भागी कहते हुए मारपीट

सरायपाली थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 11 बाजारपारा में मेरी लडकी कब भागी थी कहते हुये पत्थर से फेंककर की मारपीट, जिसपर मामला दर्ज किया गया है.
बजरंग डोंगरे ने पुलिस को बताया कि 08 मई 2022 के रात 10 बजे वह अपने घर पर था तभी सुरेखा डोंगरे व विनोद डोंगरे उसके घर के सामने आये और मेरी लडकी कब भगी थी कहते हुये दोनो उसे मां बहन की गंदी गंदी गलौच करने लगे तो उसने गाली गलौच करने से मना किया तो उसे सुरेखा डोंगरे व विनोद डोंगरे ने हाथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुये पत्थर से फेंककर मारने लगे तब उसकी पत्नी सुमित्रा डोंगरे बीच बचाव करने आयी तो उसे भी गंदी गंदी गाली गलौच करने लगे, तब उसकी पत्नी सुमित्रा डायल 112 को फोन कर बुलाये है.
AD#1
























