बसना
भंवरपुर – जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे श्रमजीवी पत्रकार संघ की टिम

काकाखबरीलाल भंवरपुर –
दिनांक 07/01/018 को सेवा नेतृत्व शिक्षक स्वर्णकार के नाती निक्कू स्वर्णकार एवं बिजली विभाग में कार्यरत केशव चौधरी के जन्मदिन के अवसर पर लोगों ने जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार के संरक्षक कुबेर चरण नायक महासचिव संतोष पटेल उपाध्यक्ष अनुराग नायक वह कांग्रेसी नेता उत्तम खालसा एवं वरिष्ठ ग्रामीण एवं विभागीय लोग उपस्थित थे । ईस खुशनुमा अवसर पर केक काटकर बहुत अच्छे से जन्मदिन मनाया गया ।
AD#1























