
विकास कार्य
ललित मुखर्जी पिथौरा –
महासमुंद – आज डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड 28 में आज कांग्रेस पार्षद विजय साव ने द्वारपाल ढीमर के घर से रिखीराम साहू के घर तक सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन वार्ड वाशियो के साथ मिल कर किया गया पार्षद श्री साव ने बताया कि वार्ड वाशियो के मांग पर निर्माण कराया जा रहा है जल्द ही सीसी रोड के बनने से आवागमन में सुविधा होगी |
इस दौरान काफी शंख्या में वार्ड वाशी मौजूद थे वार्ड वाशियो ने रोड निर्माण के लिये पार्षद श्री साव को धन्यवाद ज्ञापित करते गए आभार व्यक्त किया इस दौरान पार्षद राजू साहू जितेंद्र साहू प्रदेश महामंत्री यूथ इंटक कांग्रेस राजेश मुखर्जी सुरेश यादव भागवत वर्मा पुरषोत्तम देवांगन शम्भू यादव बहुर साहू दुर्गएः यादव रिखी राम साहू प्रताप सिंग होरीलाल ,नीरू यादव, सोंनकुवार यादव, देवशरण साहू, नेतराम पाड़े कृष्णकांत चौहान ,भुखन यादव आदि उपस्थित थे |
























