बलौदा:घर से बाहर निकलो कहते हाथ मुक्का से मारपीट

बलौदा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट का मामला सामने आया है।डिग्रीलाल साण्डे ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम कसडोल का निवासी है कक्षा 10वीं तक पढा लिखा है। खेती मजदूरी का काम करता है। दिनांक 06/05/2025 के लगभग 09.00 बजे अपनें घर में था कि गांव के 01. सुरेश साण्डे , 02. रोहित साण्डे, 03. पद्माशंकर साण्डे घर के सामनें गली में आये और एकराय होकर चिल्लानें लगे कि हमारे हिस्से के घर से बाहर निकलो यह घर हमारा है जिससे स्वयं बाहर निकला और बोला कि ऐसा क्यों चिल्ला रहे हो जिससे ये लोग गंदी-गंदी गाली देकर लाठी एवं हाथ मुक्के से मारपीट करनें लगे, आवाज सुनकर छोटा भाई महेश साण्डे एवं पत्नि खीरबाई साण्डे घर से बाहर निकले और इन लोगों को बोले कि क्यों मार रहे हो, जिससे ये लोग तुम लोग कौन होते हो बीच में पड़नें वाले कहकर भाई एवं पत्नि को भी लाठी एवं हाथ मुक्का से मारपीट कर गंदी-गंदी गाली गालौज करनें लगे एवं जान से मार देंगें कहकर धमकी दिये। मारपीट करनें से दाहिनें जांघ के पीछे तरफ चोट आया है तथा पत्नि के दाहिनें हाथ में चोट लगा है तथा छोटे भाई के दाहिनें भुजा में चोट आया है। घटना को गांव के मनोहर भोई एवं गोपाल स्वाईं देखे सुने एवं बीच बचाव किये हैं। गाली गलौज सुननें से बहुत बुरा लगा है। पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























