महासुमंद

महासमुंद: अस्पताल के सामने से बाईक पार

महासमुंद।  आरक्षी केद्र अंतर्गत मोटर साइकिल चोरी का मामला सामने आया है।शि‍वसाजन सोनवानी ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नं 21 सुभाष नगर महासमुंद का रहने वाला है रोजी मजदूरी का काम करता है  मोटर सायकल क्रमांक हीरो HF डिलक्स क्र0 CG06 GK 1135 स्वयं के नाम से पंजीकृत है उक्त  मोटर सायकल को लेकर दिनांक 16.02.25 के सुबह 10.00 बजे  पुत्र भावेश सोनवानी के स्वास्थ खराब होने से ईलाज हेतु अकाल पुरख अस्पताल गये थे मोटर सायकल को अकाल पुरख हास्पीटल के सामने खडी कर लडके को लेकर  अस्‍पताल के अंदर ईलाज करवाने गया ईलाज करवाने के बाद जब आकर देखा तो जहां पर मोटर सायकल को खडी किया था वहां नहीं था आसपास पता तलाश किया कहीं पता नहीं चला। कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटर सायकल हीरो HF डिलक्स  क्र0 CG06 GK 1135 इंजन नंबर HA11ENHHM08678 एवं चेचिस नंबर MBLHAR208HHM01956 कीमती करीबन 20,000/- रूपये को चोरी कर ले गया है अब तक खोजबीन पता तलाश करता रहा पता नहीं चला।  पुलिस ने 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!