डंडे से पिटाई

तुमगांव@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र में देवेन्द्र ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम अछोला में रहता है, कक्षा 10 वी तक पढा है। रोजी मजदूरी का काम करता है। दिनांक 02/11/24 को चाचा त्रिलोक धीवर के द्वारा भावेश यादव को तालाब किनारे जुआ खेलने से मना करने पर भावेश यादव अपने साथियों के साथ चाचा से गाली गुप्तार कर वाद विवाद करने लगा जिसे केवल धीवर द्वारा झगडा को छुडाये है, उसके कुछ देर बाद भावेश यादव अपने भाईयो भूपेन्द्र यादव, रोमेन्द्र यादव एवं अन्य साथियों के साथ हमारे घर सामने आकर जोर-जोर से चिल्लाकर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए बाहर निकलने बोलने लगे । घर से बाहर आने पर भावेश यादव अपने साथियों के साथ गाली गुप्तार करते हुए हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट किये है । मारपीट करते समय छोटू धीवर, रेखा धीवर द्वारा बीच बचाव करने पर उनको भी मारपीट किया और घर की स्लाईडर वाले खिडकी का कांच तोड दिये है । मारपीट करने से बांये कान एवं गाल में चोट लगा है तथा छोटू धीवर, रेखा धीवर को भी चोटे आई है। मारपीट की घटना को डाक्टर मनोज धीवर देखा सुना एवं बीच बचाव किया है पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।



















