महासुमंद
महासमुंद: फांसी लगाकर खुदकुशी

महासमुंद ( काकाखबरीलाल).ग्राम धनसुली में कु. ममता यादव पिता ओमप्रकाश यादव 15 वर्ष ने अज्ञात कारण से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना हेमलता यादव 26 वर्ष ने सिटी कोतवाली में दी है। पुलिस इस पर मर्ग कायम कर मामले को जांच व विवेचना में लिया है।