बागबाहरा:LED टीवी सहित अन्य सामान पार

बागबाहरा( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में चन्द्रहास चन्द्राकर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम पड़कीपाली पो0 घुंचापाली थाना बागबाहरा का निवासी है, बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ाई करता है, जो कि वर्तमान में वार्ड नं 3 शांति नगर में सरस्वती शिशु मंदिर के मैदान के पीछे नवनिर्मित मकान है जिसका गृह प्रवेश एवं पुजा पाठ का कार्यक्रम हो चुका था तथा बीच-बीच में आकर नवनिर्मित मकान का देख रेख करता था दिनांक 10/09/2024 को अपने नवनिर्मित मकान में करीब शाम 06/00 बजे ताला लगाकर अपने ग्राम घर पड़कीपाली चला गया था घर पुजा के पहले कुछ सामान LED टीवी, लड्डू गोपाल भगवान की मूर्ति, गिफ्ट सामान व घर के अन्य सजावट सामान रखा था दिनांक 11/09/2024 को दोपहर 03/00 बजे पूरे परिवार सहित सिफ्ट होने के लिए नवनिर्मित मकान में आकर देखा तो अंदर का गेट खुला हुआ था एवं घर में पहले से रखे सामान को चेक करने पर 01 नग LED टीवी, लड्डू गोपाल भगवान की मूर्ति, गिफ्ट सामान व घर के अन्य सजावट सामान नहीं था जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा 01 नग LED टीवी, लड्डू गोपाल भगवान की मूर्ति, गिफ्ट सामान व घर के अन्य सजावट सामान जुमला किमती करीबन 10,000/- रूपये को चोरी कर ले गया है पुलिस ने 305(a)-BNS, 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























