महासुमंद
महासमुंद: युवती लापता



महासमुंद( काकाखबरीलाल).थानांतर्गत सुभाष नगर वार्ड क्र. 24 निवासी युवती पिछले 5 दिनो से गायब है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय युवती सुभाष नगर सिथत सूचक के घर से बिना बताये 10 जनवरी से लापता है जो आज पर्यंत वापस घर नहीं लौटी है। इसकी सूचना श्रीमती वनिता बाई यादव पति कन्हैया लाल यादव ने सिटी कोतवाली में दी है। रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने गुम इंसान कायम कर कार्रवाई में लिया है।
AD#1























