तुमगांव: गाली गलौज कर हथौडी से वार

तुमगांव@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर हथौडी से मारपीट का मामला सामने आया है।शत्रुघन यादव ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम बडगांव में रहता है, रोजी मजदूरी का कार्य करता है, कक्षा पांचवी तक पढाई किया है दिनांक 16/01/25 को गांव में मेला मडाई का कार्यक्रम था जिसमें शामिल होने के लिए पुत्री अंजु यादव अपने पति कन्हैया यादव के साथ कार्यक्रम में आये थे कि रात्रि में खाना खाने के बाद बर्तन मांजकर पानी को बाडी में फेंकने के लिए गयी फेंकने के बाद हाथ पैर धो रही थी तभी बहु शांता यादव द्वारा यहां पर क्यो हाथ पैर धो रही हो बोलते हुए गाली गलौज करने लगी तब घर के बाहर बैठा हुआ था जो आवाज सुनकर घर के अंदर आया तो बहु शांता यादव बेटी अंजु यादव को गाली दे रही थी जिसे मना करने पर उसका पति अनुज यादव आकर गाली गलौज कर आज तुझे जान से मार दूंगा बोलकर अपने पास रखे हथौडी से सिर में मारकर चोट पहुंचाया जिससे खुन निकलने लगा तथा शांता यादव द्वारा बेटी अंजु यादव को बाल को खिंचकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगी। लडाई झगडा को कन्हैया यादव, ऐनकुमार यादव देखे सुने व बीच बचाव किये है। लडाई झगडा पश्चात मुझे 112 वाहन से सीएचसी तुमगांव लाये थे जहां इलाज हुआ। पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















