सिघोडा: पीकप वाहन से डीजल चोरी मामला दर्ज

सिघोडा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत पीकप वाहन से डीजल चोरी का मामला सामने आया है।आकाश गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह निवासी चिवराकुटा का रहने वाला है। इंडियन गैस की एजेंसी है। दिनांक 15.01.2025 को रात्रि करीबन 11 बजे से 12 बजे के मध्य पीकप वाहन क्रमांक CG 06 GS 7478 शंकर ढाबा रेहटीखोल के पास खड़ा था उक्त वाहन में स्वंय और ड्रायवर दुखनाशन गाडी के अंदर सोये हुये थे कि अचानक वाहन से आवाज आने पर निंद खुल गयी और गाडी से उतर के देखा तो आईचर प्रो 3019 वाहन क्रमांक UP 15 GT 2712 के चालक एवं उनके साथी द्वारा पीकप वाहन क्रमांक CG 06 GS 7478 का डीजल टंकी लक तोडकर पाईप लगाकर डीजल चोरी कर रहे थे चिल्लाने पर उक्त वे सभी लोगो द्वारा अपनी गाडी में बैठकर भागने लगे जिसको अपने पीकप वाहन क्रमांक CG 06 GS 7478 से दौडाते हुए पुलिस को सुचना दिया। सभी तरफ पुलिस टीम द्वारा नाकेबंदी की गयी। आईचर प्रो 3019 वाहन क्रमांक UP 15 GT 2712 के चालक द्वारा उड़िसा तरफ भागने लगे। रेहटीखोल बेरियर के पास पुलिस स्टाफ द्वारा स्टापर लगाकर ट्रक को रोकने हेतु संकेत देने पर भी नही रूके और तेजी एवं लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से अपने वाहन को चलाते हुए स्टापर को ठोकर मारते हुए पुलिस स्टाफ पर गाडी चढाने का प्रयास किया यदि पुलिस स्टफ मौके से नही हटते तो निश्चित ही जनहानि होती और आगे जाकर अपनी गाडी को डिवाईडर से टकराकर एक्सीडेंट कर दिया। मौके पर पहुंचे तो वाहन क्रमांक UP 15 GT 2712 में बैठे व्यक्ति वाहन को छोडकर भाग गये थे। पीकप वाहन क्रमांक CG 06 GS 7478 लीटर डीजल चोरी कर लिया गया है एवं विभागीय स्टापर को ठोकर मारने पर क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने 110-BNS, 281-BNS, 3(5)-BNS, 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

























