बागबाहरा
बागबाहरा:घर से कीमती जेवरात सहित नगदी रकम हुआ पार

बागबाहरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत घर में चोरी का मामला सामने आया है। सुनील कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि वह निवासी वार्ड नं 03 थाना पारा बागबाहरा का रहने वाला है, दिनांक 13.07.2025 से 14.07.2025 की दरमियानी रात 02 से 03 बजे के बीच घर में कोई अज्ञात चोर घुस कर घर के पूजा वाले कमरे में रखे आलमारी से दो नग कान की सोने की बाली एवं नगदी रकम 3500 लगभग एवं उसी कमरे में चांदी की पायल तथा चांदी का मंगल सूत्र एवं चांदी के सिक्के 1 नग, MI कंपनी का टच स्क्रीन मोबाइल जिसका IMEI नं. 86928********** एवं 86928********** रखा हुआ था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है । पुलिस ने 305(a)-BNS, 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1























