सांकरा : सागौन प्लाट के पास ट्रक की ठोकर से युवक को लगी चोट



साकरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में अलेख राम सोनी ने कहा रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम खैरा थाना सलिहा जिला बलौदाबाजार का निवासी हैं । खेती किसानी का काम करता हैं । दिनांक 25.07.2023 को बडा लडका सेतलाल अपनी मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्रमांक CG 06 GT 4736 से बसना बाजार करने गया था बाजार करके वापस आ रहा था ग्राम झगरेनडीह के आगे सागौन प्लाट के पास पहूंचा था कि उसी समय सांकरा तरफ से ट्रक क्रमांक CG 06 GU 4210 का चालक अपने वाहन को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाकर लडका सेतलाल के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया एक्सीडेंट करने से मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्रमांक CG 06 GT 4736 के सहित लडका रोड में गिर गया जिससे सेतलाल दाहिने पैर में चोट आकर खुन बह रहा था व मोटर सायकल सामने क्षतिगस्त हो गई सेतलाल का ईलाज रायपुर के आशादीप अस्पताल में डक्टर अनिल कुमार वर्मा से कराया है। दिनांक 01.08.23 को सेतलाल का अस्पताल से छुटटी कराकर घर लेकर आया हैं । जो घर में है । ईलाज चल रहा है । पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.






















