

महासमुंद(काकाखबरीलाल)।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदया महासमुंद श्रीमती मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिथौरा श्री पुपलेश कुमार के मार्गदर्शन में क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री पर लगातार नज़र रखी जा रही थी इसी क्रम में
- दिनाँक 21/04/2020 को थाना प्रभारी सांकरा उप निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी को मुखबिर से ग्राम बनडबरी(शंकरपुर) निवासी हेमकुमार पिता मंगलदास कोसरिया द्वारा अपनी बाड़ी में अवैध रूप से महुआ शराब रखने की सूचना मिली, जिस पर आरोपी हेमकुमार कोसरिया की बाड़ी से 1. एक पीले रंग की 15 लीटर वाली प्लास्टिक की जरीकेन में करीब 15 लीटर महुआ शराब 2. एक सफेद रंग की 5 लीटर वाली प्लास्टिक की जरीकेन में भरी करीब 5 लीटर महुआ शराब कुल 20 लीटर महुआ शराब, कीमती करीब 2000 रुपये जप्त कर धारा34(2) आबकारी अधिनियम की कार्यवाही की गई।
2.थाना सांकरा के उप निरीक्षक लाल बहादुर सिंह को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से ग्राम कटंगतराई में प्रेमलाल सेंदरिया पिता दुबो लाल सेंदरीया उम्र 45 वर्ष के द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब रखने की सूचना पर हमराह स्टाफ के रेड करने पर 1. एक 15 लीटर वाली पीले रंग की जरीकेन में करीब 15 लीटर महुआ शराब 2. एक 5 लीटर वाली सफेद रंग की प्लास्टिक की जरीकेन में करीब 5
लीटर महुआ शराब कुल 20 लीटर महुआ शराब ,कीमती 2000 रुपये जप्त कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम की कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी, उप निरीक्षक लाल बहादुर सिंह, आरक्षक कृष्णकांत रजक, गौरव नवरंगे, मोतीराम पैकरा का योगदान रहा।























