देशराज दास बसना।बसना नगर के गौरव-पथ पर पैदल व दोपहिया से चलना मुश्किल हो गया है। गौरवपथ में कई स्थानों पर जानलेवा बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। सड़क से बजरी और डामर पूरी तरह से गायब हो गया है। नागरिक इसी खस्ताहाल सड़क पर चलने मजबूर हैं, जिससे रोज दुर्घटना का सामना करना पढ़ रहा है। गौरव-पथ में बनी सड़क की दशा इतनी खराब हो गई है कि भारी वाहनों के चलते नगरवासी राहगीरो धूल का सामना कर रहे है।और धुल की वजह से लोगो को बड़ी परेशानी हो रही है
गौरव-पथ की दशा इन दिनों काफी ज्यादा खराब हो चुकी है। जर्जर सड़कों के कारण नगरवासियों एवं ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। रोजाना बड़े-बड़े गड्ढे की वजह से बाइक सवार गिरने लगे हैं। क्षेत्रवासियों में इस बात की नाराजगी है कि खराब सड़क की मरम्मत कराने विभाग तथा ठेकेदार ध्यान नहीं दे रहे है।
गौरवपथ की लंबाई लगभग एक किलोमीटर है। इस एक किलोमीटर में ही इतने गड्ढे हैं कि कभी भी दुर्घटना संभावना बनी रहती है। रोजाना बसना में हजारों लोगों का आवगमन रहता है, जिसके बाद भी बसना नगर के गौरवपथ की दशा और दिशा की सुधार करने प्रशासन आगे नहीं आ रहे है।
यह सड़क बसना से ओडिशा जाने का यह मुख्य मार्ग है। लाखों रुपए की लागत से बनी गौरव पथ पूरी तरह से खराब हो चुकी है।जिसमे लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।आज से चार महीने पहले काका खबरीलाल डॉट कॉम न्यूज़ वेबपोर्टल के रिपोर्टर ने नगर पंचायत उपाध्यक्ष अभिमन्यु जायसवाल को सड़क मरम्मत की बात कही उन्होंने कहा कि इस मार्ग के लिए 30 लाख रुपए आ गया हैं एक या डेढ़ महीने के बाद इस सड़क के कार्य किया जाएगा नगर पंचायत सी एम ओ दिनेश यादव ने भी यही बात कही थी पर आज 4 से 5 महीने हो चुका ना फिर भी इस सड़क की कोई मरम्मत नही आखिर यह 30 लाख रुपए कहां गायब हो गए लगता है नगर पंचायत को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है।जब काका खबरीलाल डॉट कॉम न्यूज़ वेबपोर्टल ने नगर पंचायत सीएमओ दिनेश यादव को इस सड़क के बारे में जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा कि ठेकेदार को वर्क का टेन्डर दे दिया गया है ठेकेदार कार्य प्रारंभ जल्द करेगा पर सभी डामरीकरण नहीं हो पाएगी क्योंकि अभी गौरव पथ में पानी है इसलिए अभी हम डामरीकरण नहीं कर पाएंगे अब तो पूरा ही लगता है की नगर पंचायत को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है।और ठेकेदार की लापरवाही के चलते किसी बड़ी दुर्घटना का हो सकता है जबकि नगर पंचायत ने ठेकेदार को डामरीकरण के लिए टेंडर दे चुके हैं फिर भी ठेकेदार ने अभी तक कार्य चालू नहीं किया है।
गौरव पथ के लिए टेंडर पास हो चुका है ठेकेदार की लापरवाही की वजह से गौरव पथ सड़क निर्माण रुका हुआ है।
अभिमन्यु जायसवाल
उपाध्यक्ष नगर पंचायत बसना