छत्तीसगढ़
महांसमुद :घर में क्यो रह रहे हो कहकर पत्थर से हमला

महांसमुद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में राजेन्द्र निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम चिंगरौद का निवासी हैं खेती मजदूरी करता हैं कि दिनांक 24.07.2023 के रात्रि 11 बजे राधा कृष्ण मंदिर चौक के पास बैठा था उसी समय भांजा यशवंत निषाद आया और मेरे घर में क्यो रह रहे हो, घर से निकल जाओ कहकर गंदी गंदी गालियां देते पत्थर एवं राड से मारपीट किया एवं जान से मारने की धमकी दिया। मारपीट करने से बांये हाथ एवं दाहिने आंख के नीचे चोट आया है। घटना को लड़की शिव कुमारी निषाद, पत्नी मोहनी निषाद एवं बसंत निषाद देखे, सुने एवं छुड़ाये है। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है
AD#1
























