बसना : पैसा तुम खा लिये हो कहकर डंडे से पिटाई

बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में पदमालया भोई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम जबलपुर थाना बसना की निवासी हैं । खेती किसानी का काम करती हैं । अपने पति से अलग खेत में झोपडी बनाकर अकेली रहती हैं । दिनांक 23/07/2023 को मैं पिरदा के गायंत्री मंदिर में पूजा करने आई थी रात मंदिर मे रूकी थी । दिनांक 24/07/2023 को शाम करीबन 05.00 बजे जब अपने खेत गई तो देखा कि जेठ उसत भोई का बेटा तरूण भोई तीन ट्रेक्टर को खेत मे लाकर जोताई करवा रहा था जिसे उनके द्वारा तुम मेरे खेत को क्यो जोतवा रहे हो बोलने पर जेठ बेटा तरूण भोई के द्वारा ये जमीन तुम्हारा नही है आपका पति इस जमीन को बेच दिया है इसका पैसा तुम खा लिये हो कहकर अश्लील गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का एवं हाथ में रखे डण्डा से मारपीट किये व जान सहित मार दूंगा कहकर जोर जोर से चिल्ला रहा था जिसकी आवाज सून दामाद कृष्णा भोई सामने वाले खेत मे था जो तरूण के द्वारा हाथ मुक्का व डण्डा से मारपीट करते व गाली गुप्तार करते सूनकर आकर बीच बचाव किया । मारपीट करने से बांया हाथ के कलाई व बांया जांघ में चोंट आई है । घटना को दामाद कृष्णा भोई, मोनू, नवा अघरिया बीच बचाव किये व देखे सूने है । पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























