पिथौरा
पिथौरा :उपस्वास्थ्य केंद्र में लगे कुलर फ्रीज चोरी

पिथौरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में लोकनाथ पटेल ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम कुम्हारी थाना तेंदूकोना जिला महासमुंद का निवासी हैं वर्तमान में उपस्वास्थ्य केन्द्र धनोरा में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के पद पर 2012 से कार्यरत होकर पदस्थ हैं दिनांक 19.07.2023 को उप स्वास्थ्य केन्द्र धनोरा में लगे दो नग कूलर पुरानी इस्तेमाली कीमती 7000 रूपये एवं एक नग फ्रीज कीमती 6000 रूपये पुरानी इस्तेमाली को 19-07-23 रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया जिसकी जानकारी दिनांक 20-07-23 को सुबह हस्पिटल जाकर देखने से हुआ। पुलिस ने 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1
























