सरसीवा :तुझे जान से खत्म कर देगें बोलकर डंडे से पिटाई

सरसीवा. आरक्षी केन्द्र में चौथमति पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम तिलाईपाली में रहती है मजदुरी का काम करती है दिनांक 03.02.2023 के दोपहर करीबन 01.00 बजे टिकरा जमीन खरीदी बिक्री की रजिस्ट्री करने की बात को लेकर महेन्द्र खटकर एवं उसके साला के द्वारा उनके पति पखित राम को अश्लील गंदी गंदी गालियां देकर हाथ मुक्का से मारपीट कर रहे थे झगडा विवाद सुनकर वह बीच बचाव करने गयी तो उन्हें भी दोनों व्यक्ति मिलकर गंदी गंदी गालियां देकर आज तुझे जान से खत्म कर देगें बोलकर अपने हाथ में रखे डंडा से दोनों व्यक्ति उनके सिर में एवं दाहिने पैर के अंगुठा में मारपीट कर चोंट पहुंचाया है तथा उनके पति के दोनों हाथ पैर व कमर में मारपीट कर चोंट पहुंचाया है घटना को शिवकुमार सतनामी के बेटा एवं भरत सरपंच की पत्नी देखे व सुने हैं पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























