भटगांव : बाईक की ठोकर से युवक हाथ पैर में लगी चोट
भटगांव. आरक्षी केन्द्र में गणेशराम पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम सेमराडीह में रहता है । कक्षा 9वीं तक पढा है , वर्तमान में कृषि कार्य करता है दिनांक 27.01.2023 को दिन में अपनी मोटर सायकल हीरो ग्लैमर जिसका नंबर CG06GX6509 है, जिसे अंकित नहीं किये है को वह ग्राम डोटो के उजागर पटेल को बैठाकर अपने गांव सेमराडीह से ग्राम गगोरी गये थे जहां से वापस अपने घर सेमराडीह आ रहे थे कि दिन के करीबन 11/00 बजे मेन रोड थाना भटगांव के आगे पहुंचे थे, उसी समय से मोटर सायकल HF डिलक्स जिसका नंबर नहीं देख पाया के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक अपने मोटर सायकल को चलाकर उनके मोटर सायकल को ठोकर मारा जिससें मोटर सायकल सहित स्वयं एवं उजागर पटेल रोड में गिर गये जिससें उनके सिर के पीछे तरफ, दाहिने पैर के घुटना में चोट आयी एवं उजागर पटेल के हाथ,पैर में चोटे आयी, थोड़ी देर बाद रिश्तेदार आये और ईलाज कराने PHC भटगांव ले गये। जहां से उचित ईलाज हेतु CHC बिलाईगढ रिफर किये, बिलाईगढ से डाक्टर साहब द्वारा बिलासपुर सूर्या अस्पताल रिफर किये जहां वह अपना ईलाज कराया पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.