
कोसीर-सारंगढ के हिर्री में परम पूज्य बाबा गुरूघासीदास जयंती सत्संग समारोह का 38 वां वर्ष धूमधाम से मनाया गया समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पदमा मनहर,विशिष्ट अतिथि गनपत जांगडे अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति गाताडीह,घनश्याम मनहर जिला अध्यक्ष कांग्रेस अनु0जाति प्रकोष्ठ ,रामचरण कुर्रे सरपंच प्रतिनिधि सिलयारी,निर्धन भारद्वाज सरपंच हिर्री,चैतन जांगडे,चन्द्रभानु निराला,मोहन निराला,पुकराम बंजारे,आदेश मनहर, मिलन महंत, राजेश रात्रे, शामिल हुए और जैतखाम में मत्था टेक आशीर्वाद लिए साथ ही क्षेत्र की खुशहाली और विकास की कामना की ततपश्चात आयोजन समिति ने अतिथियों का स्वागत किया उसके बाद पूर्व विधायक ने जनमानस को सम्बोधित किया और इस सफल आयोजन के लिए ग्रामवासियों को बधाई दी इस कड़ी में गनपत जांगडे ने उपस्थिति समाज को सम्बोधित किया और कहा कि बड़े गर्व की बात है कि ग्राम हिर्री में लगातार 38 वां वर्ष सत्संग समारोह का सफल आयोजन किया जा रहा हम सब को आयोजन के साथ साथ गुरूघासीदास बाबा के बताएं मार्ग में चलना भी जरूरी है तब जाके पूरा समाज उत्थान करेगा मैं आयोजन समिति और समस्त ग्रामवासियो को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद देता हूँ इस तरह यह आयोजन निरन्तर होता रहे कार्यक्रम को घनश्याम मनहर ने भी सम्बोधित किया और अपने विचार रखे,कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व विधायक व गनपत जांगडे ने आयोजन समिति को 5 हजार नगद की सहयोग राशि प्रदान की ,3 दिवसीय चले इस सत्संग समारोह में सतनाम से जुड़े पंथी नृत्य ,ध्वजारोहण,चौका, आरती मंगल, भजन सतनाम, प्रवचन गुरु घासीदास जी का ज्ञान प्रवचन आदि कार्यक्रम संतो एवं मंडलियों द्वारा किया गया और बड़ी संख्या में लोग समारोह में शामिल हुए।
























