ईंट के टूंकडा से सिर पर वार

सारंगढ बिलाईगढ। आरक्षी केद्र बरमकेला में लक्ष्मीकांत सिदार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम झनकपुर का रहने वाला है रोजी मजदूरी का काम करता है कि दिनांक 31.10.2024 के करीबन रात्रि 09 बजे अपने घर के सामने में बैठा था कि तभी लडका गिरधारी सिदार अपने दोस्त त्रिनाथ सिदार, दुर्गेश सिदार के साथ घूमकर आया तो अपने लडका गिरधारी सिदार को बोला कि तुम लोग इतने रात को घूम रहे हो ज्यादा रात तक मत घूमा करो बोला और समझाने लगा तब लडका घर चले गया उसके बाद लडका के दोस्त त्रिनाथ सिदार, दुर्गेश सिदार को भी बोलने लगा कि तुम लोग ज्यादा रात तक मत घूमा करो कही घटना दुर्घटना हो जाएगी कहकर समझाने लगा तो इतने में दुर्गेश सिदार बोला कि तुम कौन होते हो मुझे समझाने वाले मेरे मां बाप लोग मुझे नही समझाते है कहकर गंदी गंदी अश्लील गाली गलौच करने लगा और हाथ मुक्का से मारपीट किया और वही पर पडे ईंट के टूंकडा को उठाकर पकडकर सिर में मारपीट किया जिससे सिर में चोट लगकर खून निकल रहा था और दाहिने हाथ, बाए कान के पास एवं बाए घुटना में चोट लगी है बीच बचाव करने के लिए पत्नी मथूरा सिदार और लडका गिरधारी सिदार आए तो उन्हे भी अश्लील गाली गलौच कर पत्नी मथूरा सिदार को 02 झापड गाल में मार दिया जिससे पत्नी को चोट लगी है घटना को पडोस के रघु यादव देखा सुना है पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
























