सरायपाली
सरायपाली : पुरानी रंजीश को लेकर जान से मारने की धमकी

सरायपाली. अर्जून ग्वाल ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम भगतसरायपाली मे रहता है रोजी मजदूरी का काम करता है उनके पास हीरो होण्डा मोटर सायकल है जो पंचर हो गया था जिसे बनाने के लिए सुखापाली के भ्रमण सागर के मोटर सायकल दुकान मे दिया था जो नया ट्यूब लगया था जो कुछ दिन चलाने के बाद दुबारा पंचर हो गया जिसे बनाने के लिए दिया था जिसे बातचीत करने पर भ्रमण उतारू होकर पुरानी रंजीश को लेकर अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट किया तथा जान से मारने की धमकी दिया मारपीट करने से दाहिने हाथ मे चोट खरोच है घटना को साथी मंगलू ग्वाल एवं नकुल ग्वाल देखे व सुने है तथा बीच बचाव किया है पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1

























