सरायपाली

सरायपाली : नशे में स्कूल आते हैं अध्यापक, विद्यार्थी व अभिभावक परेशान

अध्यापक वह मोमबत्ती है, जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाशित करता है। लेकिन अगर अध्यापक ही स्कूल में शराब पीकर आए और बच्चों को परेशान करे तो समाज में क्या संदेश जाएगा। कुछ ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत खैरझिटकी के प्राथमिक शाला में सामने आया है, जहाँ पर एक सरकारी शिक्षक जो प्रधान पाठक भी है, वह शराब के नशे में धुत होकर प्रतिदिन बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल में आता है। वहीं यह स्कूल एक शिक्षक के भरोसे ही संचालित हो रहा है, जिससे बच्चे और पालक परेशान हैं और ग्रामीणों में खासा रोष देखा जा रहा है। शासकीय प्राथमिक शाला खैरझिटकी में शिक्षण व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। बच्चों के अभिभावक प्रितपाल पटेल, अनिता पटेल, रंजु पटेल, योगेश साहू, चित्तरंजन साहू, डोलामणी साहू, पांडव, शत्रुघन साहू, पुष्पांजली बारिक, सौभाग्य साहू, नन्दलाल साहू आदि ने बताया कि यह स्कूल एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है। यहां पदस्थ एकमात्र शिक्षक व प्रधान पाठक हेमसागर नाग कई बार शराब के नशे में धुत होकर स्कूल आते हैं, जिससे बच्चे भी परेशान रहते हैं और बच्चों को हमेशा डर सताता रहता है। इससे स्कूल में अध्ययनरत 50 छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पालकों के द्वारा अतिरिक्त शिक्षकों की मांग को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को अवगत करवाया गया है, लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं हो पाई है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों व सरपंच ने बीईओ से भी अतिशीघ्र रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग की है। साथ ही जल्द शिक्षक की व्यवस्था नहीं होने पर स्कूल में तालाबंदी कर आंदोलन करने की बात भी कही है। कुछ बच्चे अन्य स्कूल स्थानांतरित तो कुछ ट्यूशन से कर रहे हैं पढ़ाई पूरी बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि शिक्षकों की कमी के चलते गांव के कई बच्चे अन्य गांव के स्कूलों में पढ़ाई करने के लिए मजबूर हैं। वहीं कुछ पालक पढ़ाई ठीक से नहीं होने के कारण गांव में बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रहे हैं। पालकों ने बताया कि दो महीने पहले इसकी शिकायत पर अधिकारी पहुंचे थे, लेकिन अभी तक शिक्षक की व्यवस्था नहीं की गई है। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार उक्त शराबी शिक्षक का स्थानांतरण भोथलडीह हो चुका है, लेकिन वे अभी तक अपना कार्यभार ग्रहण नहीं किए हैं और यहीं पर पदस्थ हैं। इस संबंध में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रकाश मांझी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जांच करवाएंगे और शिक्षकों की व्यवस्था भी की जाएगी। पूर्व में एक शिक्षक व्यवस्था करवाए थे परंतु वह किसी कारण नहीं जा सका।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!