सरायपाली

सरायपाली :अवैध शराब के साथ ढाबा संचालक धरा गया

सरायपाली पुलिस को 09 सितम्बर 2022 को मुखबीर से सूचना मिला कि बालसी ढाबा बगईजोर में ढाबा संचालक द्वारा अवैध शराब बिक्री करने हेतु रखा है मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़े जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम संजय अग्रवाल पिता स्वव0 रामनिवास अग्रवाल उम्र 37 साल साकिन वार्ड नं0 07 ताजनगर झिलमिला थाना सरायपाली जिला महासमुंद(छ.ग.)का रहने वाला बतलाया.संदेही की तलाशी लेने पर उसके पास रखे 50 पौवा गोवा स्पेशल व्हिस्की अंग्रेजी शराब 9000 ml कीमती 6000 रू0, 12 पौवा देशी मदिरा प्लेन 2160 ml कीमती 960 रू0 , 09 बाटल सिम्बा एक्सट्रा स्ट्रांग बीयर 6750 ml कीमती 1800 रू0, रायल चैलेंज फायनेंस्टी प्रिमियम व्हिस्की 01 बाटल 750 ml कीमती 880 रू0, एसी नीट अंग्रेजी शराब आधा बाटल 375 ml कीमती 350 रू0, मैजिक मुव्मेंट अंग्रेजी शराब आधा बाटल 375 ml कीमती 410 रू0 जुमला 19410 ml शराब व 10400 रू0 को संदेही से बरामद किया गया। आरोपी के कब्जे से संजय अग्रवाल का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!