सांकरा:खेत के पास खड़े मोटर साइकिल हुआ पार

सांकरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत खेत के पास खड़े मोटर साइकिल चोरी का मामला दर्ज किया गया है। डमरू लाल सहिस ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम देवसराल का निवासी है । कक्षा 05 वीं तक पढाई किया है । खेती किसानी का काम करता है । दिनांक 20-04-2025 को सुबह करीबन 10/00 बजे अपने बजाज प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GY 8001 से स्वयं और प्रमोद निषाद एवं खिलेश सहिस तीनों मोटर सायकल में बैठकर अपने खेत गये थे मोटर सायकल को खेत के पास रोड में रख कर अपने खेत तरफ काम करने गया था जब खेत से काम करके वापस आया तो देखा कि मोटर सायकल को खेत के पास रोड में रखा था वहां पर नहीं था आसपास भी पता किया कहीं नहीं पता चला संदेह है कि बजाज प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GY 8001 कीमती 20000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। घटना को प्रमोद निषाद एवं खिलेश सहिस को बताया हूं। पुलिस ने303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















