महासुमंद
कोमाखान:आम के छिलके को फेंके हो कहकर मारपीट


कोमाखान (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में गोवर्धन सेन ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड क्रमांक 15 कोमाखान का निवासी है अपने घरेलू परिवारिक काम से दिनांक 07/04/2024 को बाहर गया हुआ था जो दिनांक 09/04/2024 को वापस घर आया तब पिताजी ने बताया कि पडोस की प्रमीला यादव एवं उसकी मां जानकी यादव के द्वारा आम के छिलके को मेरे घर के सामने फेंके हो कहकर अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का व झाडू से मारपीट किये है पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.


AD#1























