बसना
अघरिया धाम निर्माण हेतु आवश्यक बैठक सम्पन्न।

बसना।जय अघरिया श्री कन्हैया की जय जयकार के साथ आज अघरिया समाज के गौरव ‘अघरिया धाम’ निर्माण हेतु आज ग्राम पैता में बैठक आहूत की गई थी ,जिसमे अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंन्द्रीय कोषाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम पटेल की उपस्थिति में बसना क्षेत्र के अध्यक्ष गोपाल नायक के अध्यक्षता में धाम निर्माण हेतु अतिआवश्यक बैठक आयोजित कर चर्चा किया गया, जिसमे समतलीकरण हेतु तात्कालिक रूप से दानदाताओ द्वारा दान दिया गया,

यह अघरिया धाम चारों धाम के बाद पांचवे धाम के रूप में सुसज्जित निर्माण होने वाला है,समाज के लोगों में अघरिया धाम के निर्माण को लेकर काफ़ी उत्साहित प्रतीत हो रही है।
AD#1
























