लाइफ केयर हॉस्पिटल सरायपाली : आगामी 16 अगस्त को पीठ, कमर दर्द , हाथ पैरों में झुनझुनी एंव रीढ़ की हड्डी संबंधित विभन्न समस्याओं के समाधान के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य एंव परामर्श शिविर का आयोजन पूछताछ एंव अग्रीम पंजीयन के लिए संपर्क करें…

काकाखबरीलाल@सरायपाली। लाइफ केयर हॉस्पिटल (पंकज मेडिकोज) सरायपाली एंव काशी स्पाइन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में रीढ़ एंव नस रोग से जुड़ी सभी समस्याओं के समाधान के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य एंव परामर्श शिविर का आयोजन आगामी 16 अगस्त दिन शुक्रवार को किया जा रहा है। यहां आकर गर्दन, रीढ़ की हड्डी, हाथ पैरों में जलन, झुनझुनी, चलते समय लड़खड़ाना आदि विभिन्न समस्याओं का उपचारात्मक समाधन प्राप्त कर सकते हैं।
उक्त स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित होंगे सर गंगाराम दिल्ली से प्रशिक्षित एवं एम.एम.आई. नारायणा हॉस्पिटल रायपुर के रीढ़ हड्डी, और नस रोग विशेषज्ञ डॉ. विमल अग्रवाल Consultant Spine Specialist,
एमबीबीएस, एम.एस. (ऑर्थो), डी.ऑर्थो, एफएनबी (स्पाइन सर्जरी), नेशनल बोर्ड सर्टिफाइड स्पाइन फेलो

डॉक्टर के परामर्श पर शिविर में उपलब्ध सेवाएं :-
1. कंसल्टेशन
3. नसों की जाँच
2. बी. एम. डी. टेस्ट
दिनांक – 16/08/2024, शुक्रवार समय सुबह 11 बजे से 3 बजे तक
रीढ़ एवं नस रोग से जुड़ी समस्याएँ :
• गर्दन में दर्द
• रीढ़ की हड्डी में मवाद
• पीठ एवं कमर में दर्द
• रीढ़ की हड्डी का टेढ़ापन
• कमर से पैर में असहनीय दर्द
• रीढ़ की हड्डी में चोट
• हाथ या पैर में झुनझुनी / जलन/सूजन
• रसोली
• चलते समय लड़खड़ाना
• रीढ़ की हड्डी में कमजोरी
स्थान – लाइफ केयर हॉस्पिटल (पंकज मेडिकोज) कुटेला चौक सरायपाली, जिला महासमुंद (छ.ग.)
अग्रिम पंजीयन के लिए संपर्क करें – 9238220245, 9826929494
























