
रामकुमार नायक,रायपुर ब्यूरो काका ख़बरीलाल
नंदकिशोर अग्रवाल।पिथौरा:- पिथौरा थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी सुश्री लितेश सिंह की सक्रियता से कल दिनाँक 28 अप्रैल को रात्रि गश्त के दौरान खेल मैदान के पास अंडा ठेला चलाने वाले लोकनाथ पिता बेनीराम जलक्षत्री के कब्जे से 3 अध्दी देशी प्लेन,5 पव्वा देशी प्लेन व 1 पाव अंग्रेजी शराब जब्त किया गया उक्त आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 34(1)व सीआरपीसी 151 की धारा लगाकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। ज्ञात हो कि बार चौक में ऐसे ही चोरी छिपे लंबे अरसे से शराब बेची जा रही थी। अब नई थाना प्रभारी की सक्रियता से शायद लगाम लगने के आसार दिखेंगे।ज्ञात हो कि इससे पहले प्रशिक्षु थाना प्रभारी सुश्री लितेश सिंह की सक्रियता थाना तेंदुकोना में भी दिखायी दी थी।तथा अपराधियों के हौसले पस्त थे।
AD#1

























