छत्तीसगढ़
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : सारंगढ़ के ईडीएम पद का दावा आपत्ति 29 सितम्बर को कार्यालयीन समय तक ईमेल से आमंत्रित

कार्यालय कलेक्टर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में ई-जिला तकनीकी प्रबंधक ( ईडीएम : ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर) नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था, जिसके पात्र – अपात्र सूची का प्रकाशन किया गया है। अभ्यर्थी अपना दावा आपत्ति, आवश्यक दस्तावेज की छायाप्रति के साथ 29 सितंबर 2023 को कार्यालयीन समय तक कार्यालय के ईमेल collector-sghbgh@cg.gov.in (कलेक्टर डेस एसजीएचबीजीएच एट द रेट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन) में भेज सकते हैं। पात्र – अपात्र की सूची जिला रायगढ़, छत्तीसगढ़ की वेबसाइटwww.raigarh.gov.in(रायगढ़ डॉट जीओवी डॉट इन) में उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि जारी विज्ञापन में भर्ती प्रक्रिया आदि का समय अवधि में, दावा आपत्ति 29 सितंबर 2023 तक का पूर्व में उल्लेख किया जा चुका है।
AD#1






















