पिथौरा: अज्ञात मोटर साइकिल चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते मारी ठोकर एक की मौत

पिथौरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत अज्ञात मोटर साइकिल चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए रोड़ किनारे खड़े मोटर साइकिल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे एक यूवक की मौत हो गई जिस पर मामला दर्ज किया गया है। सिरामन सिंह ध्रुव ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम परसापाली में रहता है खेती किसानी का काम करता है दिनांक 13.10.2025 को देवपूजा कार्यक्रम में सम्मिलित होने ग्राम सरगतोरा मोटर सायकल क्रमांक CG 06P8113 में घनश्याम ध्रुव के साथ गये थे पूजा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर दोपहर करीब 03.15 बजे ग्राम सरगतोरा से मोटर सायकल क्रमांक CG 06 P8113 में घनश्याम ध्रुव को बैठाकर अपने घर ग्राम परसापाली आ रहे थे कि दोपहर करीब 03.45 बजे ग्राम सिंघुपाली न्यू कमल ढाबा के पास मोटर सायकल को एनएच 53 रोड किनारे खडी कर पेशाब करने उतरे थे उसी समय पीछे से आ रही अज्ञात मोटर सायकल का चालक अपने मोटर सायकल को तेज रफ्तार लापरवाहीपूर्वक चलाकर घनश्याम ध्रुव को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे घनश्याम ध्रुव को सिर में आई चोंटो के कारण मृत्यु हो गया पुलिस ने106(1)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























