पटेवा:दुकान के सामने खडी़ बाईक पार

पटेवा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत किराना दुकान के सामने खडी़ मोटर साइकिल चोरी का मामला सामने आया है। त्रिलोक सिंह सलूजा ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम झलप थाना पटेवा जिला महासमुंद (छ.ग.) का निवासी है । कक्षा स्नातक तक पढाई किया है । झलप में किराना दुकान है । दिनांक 02.01.2025 के दोपहर करीबन 02.00 बजे अपने मोटर सायकल हीरो सुपर स्प्लेण्डर क्रमांक CG 06 G 3016 को अपने किराना दुकान के सामने झलप में खड़ी कर रखा था कि शाम करीबन 04.00 बजे देखा कि अपनी मोटर सायकल खड़ी किया था वहां पर नही था, जिसका आसपास पता तलाश किया पता नहीं चला । पुरानी इस्तेमाली मोटर सायकल हीरो सुपर स्प्लेण्डर क्रमांक CG 06 G 3016 जिसका इंजन नंबर JA05ECD9B11570, चेचिस नंबर MBLJA05EKD9B12119 कीमती करीबन 15,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है । पुलिस ने303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















