महासुमंद

कोमाखान: पेट में मारी लात मामला दर्ज

कोमाखान ।  आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर गर्भवती महिला के पेट में लात मारने का मामला सामने आया है।भेखराम चक्रधारी  ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम भिलाईदादर थाना कोमाखान जिला महसमुन्द छ.ग. का निवासी है कि दिनांक 23/08/2025 शाम 4:30 बजे नेहरू साहू पिता हेमलाल एवं टिकेश्वर साहू पिता मेघनाथ दोनो आपस में किसी बात को लेकर  घर के पास विवाद हो रहे थे। उसी समय गुलशन एवं निखिल दोनो पिता ईश्वर साहू नेहरू को गंदा गंदा गाली दे रहे थे।  घर के सामने गंदा गंदा गाली देने पर उन लोगों को मना किया। तुम कौन होते हो साले कहकर टिकेश्वर साहू, गज्जू साहू, गुलशन साहू, निखिल साहू व्दारा हाथ चप्पल से मारना शुरू कर दिया तब  पत्नी मारते हुये देखकर सहन नहीं कर पाई व समीप पहुंच कर हाथ जोड़ते हुये छुड़ाना चाही किन्तु गंदा गंदा गाली देकर गुलशन  पत्नी के पेट में एक लात दे दिया  पत्नी पीछे हट गई और निखिल ने अपने हाथ से पत्नी के पेट को जोर से धक्का दिया। पत्नी छः माह से गर्भवती है जानते हुये जानबुझ कर क्षति पहुंचाने के नियत से  पत्नी के पेट में चोट पहुंचाया है। जिससे  पत्नी दर्द से कराह उठी।  दिनांक 24/08/2025 को महासमुन्द में  पत्नी के पेट का सीटी स्केन कराने पर पेट में पल रहे बच्चे को धक्का लगना बताया है। घटना दिनांक को पेट में होने और दिनांक 24/08/2025 को अस्पताल चले जाने के कारण तत्काल रिपोर्ट दर्ज नहीं करवा पाया । पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!