महासुमंद
महासमुंद: फार्मासीस्ट की बाईक पार


महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में ज्ञानेश चन्द्राकर ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नं0 17 पुरानी बस्ती कुर्मी पारा महासमुंद का निवासी है जिला चिकित्सालय महासमुंद में फार्मासीस्ट के पद पर पदस्थ है कि दिनांक 11.01.24 को अपने स्कुटी होण्डा एक्टिवा क्र0 CG 06 GE 4382 से शाम करीब 06.00 बजे घुमने के लिये संजय कानन गार्डन खैरा महासमुंद गया था, स्कुटी को गार्डन के सामने खडी कर लाक कर अंदर गया था। कुछ समय करीब 06.40 बजे घुम कर वापस आया तो देखा की स्कुटी जहा खडी किया था वहा पर नहीं मिला आस पास पता तलाश किया कोई पता नहीं चला कि स्कुटी होण्डा एक्टिवा क्र0 CG 06 GE 4382 इंजन न0 JF50E74017955 चेचिस न0 ME4JF506MF7017915 कीमती करीबन 8000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। पुलिस ने379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

AD#1






















